I am Shalabh Gupta from India. Poem writing is my passion. I think, these poems are few pages of my autobiography. My poems are my best friends.
Sunday, January 23, 2011
"पेड़ से टूटे हुये सूखे पत्ते..."
मेरे बराबर वाली बिल्डिंग में ;
लगे हुए बादाम के पेड़ के
बहुत सारे सूखे पत्ते
मेरे कमरे के दरवाजे के सामने ,
आजकल रोज ही आ जाते हैं ।
आवाज़ देकर मुझे बुलाते हैं ।
फिर घंटों मुझसे बतियातें हैं ।
मेरे दिल की सुनते हैं ,
कुछ अपनी कहानी सुनाते हैं ।
पेड़ से टूटे यह "सूखे पत्ते" ,
इस अजनबी शहर में,
अपनेपन का अहसास दिला जाते हैं ।
मेर सच्चे दोस्त जो बन जाते हैं।
ना जाने कौन से रिश्तों में मुझे बाँध लिया है ।
पैरों के नीचे न आ जाये कहीं ;
अपने हाथों से समेट कर ,
एक सुरक्षित जगह रख देता हूँ।
मगर, समुन्दर से आनी वाली हवायें बहुत बेदर्द हैं ।
ना ही इनके मन में किसी के लिये दर्द है ।
समेटे हुए सारे पत्तों को ,
एक-एक करके बिखरा देती है ।
ना जाने कहाँ - कहाँ उड़ा देती है ।
समेट नहीं पाता फिर मैं उन पत्तों को ,
भीगे नैनों से उन्हें दूर जाते हुये ,
बस देखता रह जाता हूँ ।
हर बार की तरह ,
एक बार फिर से "तन्हा" हो जाता हूँ ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment