Friday, October 24, 2025

"रंग .."

जिंदगी B &W है तो क्या,
सब रंगों की पहचान रखता हूँ। 
हर पल बदलने वालों के लिए,
एक आइना साथ रखता हूँ।  

Monday, October 20, 2025

"रौशनी.."

बनावटी रोशनियों की चकाचौंध में,
कुछ भी दखाई नहीं देता। 
प्रेम का एक ही दीपक काफी है,
उम्र भर रौशनी देने के लिए। 

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें। 

Saturday, October 18, 2025

"आजकल.."

आजकल हर महफ़िल में शोर बहुत है,
घर पर रहकर आज खुद से ही बात की जाए।