Sunday, December 31, 2017

"अलविदा 2017"

पुराने कैलेंडर से गले मिलकर ,
आज बहुत रोईं घर की दीवारें। 

अलविदा 2017
@ शलभ गुप्ता 

Wednesday, December 13, 2017

"घुटन.."

"आँसू" हो या "बारिशें",
बरस जाएँ तो ही अच्छा है,
वरना घुटन बहुत हो जाती है,
दिल में हो या फिर मौसम में..
@ शलभ गुप्ता 

Sunday, December 10, 2017

"मित्र"

"कौतुहल" राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका, October 2017 के अंक में भी,
मेरी एक और कविता प्रकाशित हुई, जिसका शीर्षक है "मित्र".
आशा करता हूँ, आप सबको भी कविता पसंद आएगी.. 
सम्पादक महोदय को एक बार फिर से धन्यवाद !


Saturday, December 9, 2017

पत्रिका "कौतुहल" में, प्रकाशित मेरी कविता "मित्र".

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका "कौतुहल" के October 2017 के अंक में,
प्रकाशित मेरी एक और कविता, जिसका शीर्षक है "मित्र".
सम्पादक महोदय का हृदय से आभार !

 


"जख्म"

जख्म पुराने अब भर गये सारे। 
ऐ-दिल, ढूंढ ले अब कोई दर्द नया। 

@ शलभ गुप्ता 

Wednesday, November 29, 2017

पत्रिका "कौतुहल" में, प्रकाशित मेरी कविता "मेरी प्रिय मंजरी"

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका "कौतुहल" के सितम्बर माह के अंक में,
प्रकाशित मेरी एक कविता "मेरी प्रिय मंजरी"..
सम्पादक महोदय का हृदय से आभार !   





Tuesday, November 21, 2017

"प्रेरणा.."

समाज की प्रेरणा बन रहा, 
आपका जीवन दर्शन।
सफलता के पुष्प कर रहे, 
आपका हार्दिक अभिनन्दन।
@ शलभ गुप्ता 

"जीत.."

आपकी जीत पर कुछ पंक्तियाँ लिखी हैं :
-------------------------------------------
"जीत" ने सीखा है, आपसे ही जीतना। 
सीखा नहीं आपने, ज़िन्दगी में हारना। 
आपकी जीत पर अनंत शुभकामनायें,
ज़िन्दगी हो या दौड़, सदा ही जीतना। 
@ शलभ गुप्ता

Wednesday, November 15, 2017

"खुशियों के फूल.."

घर से बहुत दूर, जब कोई अपने मिल जाते हैं ,
थकान से भरे चेहरे पर, खुशियों के फूल खिल जाते हैं। 

@ शलभ गुप्ता
(मेरी मुंबई यात्रा - 2 नवंबर 2017)


Sunday, November 12, 2017

"यादगार लम्हें.."

कभी-कभी ऐसे भी, मुस्कराते हैं लम्हें।
पुराने मित्रों से मुलाकात के यादगार लम्हें। 
सहेज कर रख लीजिये, यह खूबसूरत लम्हें। 
बिछुड़ने पर, फिर बहुत याद आते हैं लम्हें। 

@ शलभ गुप्ता

( मेरी सूरत यात्रा दिनांक : 3 नवंबर 2017 )


Saturday, November 11, 2017

"पृथ्वी थिएटर, मुंबई"

पृथ्वी थिएटर, मुंबई में अपने थिएटर के मित्र,
विलास कुंदकर और अमित सिंह के साथ एक यादगार तस्वीर।



Wednesday, October 25, 2017

"पत्थर दिल.."

अक्सर ना जाने क्या टूटता है मुझमें ,
लोग तो कहते हैं पत्थर दिल है मेरा !
@ Shalabh Gupta

Friday, October 20, 2017

"दीप.."

बनावटी रोशनियों की चकाचोंध में,
कुछ भी दिखाई नहीं देता,
प्रेम का एक ही दीप काफी है,
उम्र भर रौशनी देने के लिये।
@ शलभ गुप्ता

"मिठास .."

उस मिठाई में कोई  मिठास नहीं होती ,
जो माँ के हाथों से बनी नहीं होती।  
@ शलभ गुप्ता 

Sunday, October 1, 2017

"सच्चे जज्बात.."

यूँ तो दुनिया देखी हैं हमने, हज़ारों लोगों से मिले हैं।
सच्चे जज्बात , बस बुजुर्गों की दुआओं में मिले हैं।

@ शलभ गुप्ता
(अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर)

"घर का आँगन.."

प्रत्येक घर में आपका सदा निवास रहे।
खुशियों से परिपूर्ण सबका आवास रहे।
आपका आगमन परम सौभाग्य हमारा,
तुलसी से सुगन्धित सबका आँगन रहे।

@ शलभ गुप्ता (1 अक्टूबर 2017)





Thursday, September 28, 2017

"World Heart Day - 29 September"


विश्व हृदय दिवस की आप सभी को बधाई।

"विश्व हृदय दिवस - 29 सितम्बर 2017"

एक दिन अपने दिल से होकर नाराज़,
बातों-बातों में हमने उससे कह दिया।
ऐ दिल ना परेशान कर, और धडकना छोड़ दे।
दिल बोला बड़े इत्मीनान से ,
छोड़ दूंगा मैं उस दिन धडकना
"शलभ" प्यार करना, तू जिस दिन छोड़ दे।
© ® शलभ गुप्ता 
29 सितम्बर 2017
विश्व हृदय दिवस की आप सभी को बधाई। 

Monday, September 25, 2017

"घर के पौधे.."

घर के पौधे अब बड़े होने लगे हैं।
सारी बातों को अब समझने लगे हैं।

@  शलभ गुप्ता

( घर के मनी  प्लांट की तस्वीर )

"कुछ पौधे.."

छज्जे पर रखे हुए कुछ पौधे,
आज मुझसे मिलने आये।  
जी भर के हुई दिल की बातें,
फिर घंटों देर तक बतियाये।

@ शलभ गुप्ता

( घर के मनी  प्लांट की तस्वीर )

 

Sunday, September 24, 2017

"गीत नये लिखने आया हूँ.."

"शलभ" नाम है मेरा,
बड़ी दूर से आया हूँ।
कंकरीट के शहर को,
अपना बनाने आया हूँ।
बहुत तपिश है यहाँ,
संग बारिशें लाया  हूँ।  
गीत नये लिखने आया हूँ।
कवितायेँ सुनाने आया हूँ।
@ शलभ गुप्ता 



Monday, September 18, 2017

"बड़े बेटे का खत.."

आत्मकथा के कुछ पन्नों पर, मैंने कुछ कवितायेँ भी लिखी हैं।  उन कविताओं में से, लगभग 10 वर्ष  पूर्व लिखी एक कविता, आपके लिए।  मुंबई की कई काव्य गोष्ठियों और मंचों पर इस कविता को मेरे द्वारा सुनाया भी गया।  अब तो, दोनों बेटे भी बड़े हो गए हैं। 
सूरत शहर की पावन धरती को भी  नमन करता हूँ, जहाँ रहकर मैं, इस  कविता का सृजन कर पाया।  
इस कविता का शीर्षक है "बड़े बेटे का खत" !

  











कल बड़े बेटे का ख़त मिला मुझे,
लगता है सचमुच बड़ा हो गया है।
लिखा है - छोटा भाई मेरा कहना मानने लगा है।
पहले आपकी उँगलियाँ पकड़कर चलते थे हम दोनों,
अब मेरी ऊँगली पकड़कर वो चलने लगा है।
आपके पीछे हम कम झगड़ते हैं , 
सारे बातें ख़ुद ही निबटातें हैं।
हमे मालूम है मम्मी हमारी,
शाम को किससे शिकायत करेगी ?
और यहाँ सब ठीक है मगर,
मम्मी कभी-कभी बहुत उदास हो जाती है।
यूँ तो हँसा देते हैं हम उनको मगर,
तकिये में चेहरा छिपा कर फिर वो सो जाती हैं।
जब कभी चाचू, दादा जी का कहना नहीं मानते हैं,
उस दिन आप, सबको बहुत याद आते हैं।
आप थे तो आँगन में रखे पौधे भी, 
हर मौसम में हरे भरे रहते थे।
आप नहीं तो इन बरसातों में भी, 
सारे फूल मुरझाये से रहते हैं।
वैसे तो आपकी "बाइक" चलाना सीख गया हूँ मगर,
भीड़ भरी सड़कों पर आप बहुत याद आते हैं।
स्कूल की फीस, ख़ुद जमा कर देता हूँ
"रिपोर्ट कार्ड" पर भी मम्मी साइन कर देतीं हैं मगर,
"पेरेंट्स मीटिंग्स" में आप बहुत याद आते हैं।
और पापा, कल तो गैस भी बुक कराई मैंने।
यूँ तो बिजली का बिल भी जमा कर सकता हूँ।
मगर, घर से ज्यादा दूर मम्मी भेजती नहीं हैं।
यूँ तो मम्मी हर चीज दिला देती हैं, 
कभी-कभी हम जिद कर जाते हैं।
और यहाँ सब ठीक है मगर ,
"डेरी मिल्क" अब कम खा पाते हैं।
अक्सर, देर रात फ़ोन आपका आता है ।
हम जल्दी सो जाते हैं, मम्मी सुबह बताती हैं।
कभी दिन में भी फ़ोन किया करो, 
बच्चों की बातें सुना करो।
अच्छा, यह लिखना पापा अब कब आओगे ?
दीपावली पर घर आ जाना ।
मम्मी जी को पटाखों से डर लगता है। 
पटाखे तो आप ही दिलाना।
दीपावली पर घर आ जाना ।

@ शलभ गुप्ता 


Saturday, September 16, 2017

"मेरे बड़े बेटे की लिखी एक कविता.."

मेरे बड़े बेटे की लिखी एक कविता, आप सबके लिए।
बहुत सुन्दर भावना और शब्द, भावविभोर हुआ मन।


"गुमनाम.."

शहर में रह कर भी अनजान सा हूँ ।
अपनों के बीच भी गुमनाम सा हूँ ।
पत्थरों का मोल लगाती है यह दुनिया,
हीरों के शहर में भी बे-भाव सा हूँ ।
सुबह हो न सकी जिस दिन की कभी,
उस दिन की ढलती शाम सा हूँ ।
वक्त की गर्द क्या चढ़ी नयी किताब पर,
दिखता आजकल पुरानी किताब सा हूँ।

(© ® शलभ गुप्ता )








Friday, September 15, 2017

"ऐ-दिल.."

जख्म पुराने अब भर गये सारे।
ऐ-दिल, ढूंढ ले अब कोई दर्द नया।

@ शलभ गुप्ता 

Thursday, September 14, 2017

"मेरी आखों पर पहरे हैं .."

तुम्हारी यादों के आंसू,
मेरी पलकों पर आकर ठहरे हैं ।
बरस नहीं सकते मगर,
मेरी आखों पर पहरे हैं ।
"राज" बहुत गहरे हैं ।
जुदा हुये थे जिस मोड़ पर,
हम आज तक वहीं ठहरे हैं ।
किस तरह याद करें तुमको,
मेरी हिचकियों पर पहरे हैं ।
"राज" बहुत गहरे हैं ।

@ शलभ गुप्ता "राज"
कुछ वर्ष पूर्व लिखी एक कविता 

Monday, September 11, 2017

"मेरी परछाई.."

अनजाने लोग, अजनबी शहर।
भूल-भूलैयाँ , प्रेम की डगर।
मेरी परछाई, मेरी हमसफ़र।

@ शलभ गुप्ता


Sunday, September 10, 2017

"B&W तस्वीर.."

B&W तस्वीर की रंगबिरंगी यादें।  
कुछ खट्टी और कुछ मीठी यादें।  

( शलभ गुप्ता )

"Happy Birthday Maa.."

Remembering you on your birthday..
(9 Sept. 2017)
Happy Birthday Maa !!
We always miss you..

Friday, September 8, 2017

"पापा जी की घड़ी.."

पापा जी की घड़ी को, अपने हाथ में बांधने लगा हूँ।
शायद अब, समय की अहमियत समझने लगा हूँ।
(शलभ गुप्ता )


Wednesday, August 23, 2017

"अपनों ने रुलाया है.."

मेरी जिंदगी तूने मुझे,
बहुत आजमाया है।
सिर्फ़ खोया ही है आज तक,
नही कुछ पाया है।
लौट गई खुशियाँ बीच राह में से ही,
मील के पत्थरों ने,
आंसुओं से भीगा हुआ ,
यह संदेशा भिजवाया है।
क्यों आ जाते हैं हम ,
हर किसी की बातों में ,
गैरों से ज्यादा हमें,
अपनों ने रुलाया है।”
(कई वर्ष पूर्व लिखी एक कविता)
@ शलभ गुप्ता "राज" 

Wednesday, August 16, 2017

"अधूरी कवितायें..."

सिर्फ़ तुम पर ही लिखी हैं सारी कवितायें मैंने,
एक दिन सब तुमको ही सुनानी हैं।
कुछ कवितायें अधूरी रहीं, 
कुछ कवितायें लिख ना सके।
कुछ कवितायें तुम सुन ना सके, 
कुछ कवितायें हम सुना ना सके।
वक्त गुजर गया कुछ कवितायें कहने का,
कुछ कवितायें तुमको सुनाने का, 
अभी वक्त आया ही नहीं।
कई कवितायें, अभी तुम पर लिखनी बाकी हैं।
कई अधूरी कवितायें अभी पूरी करनी बाकी हैं।
हो जायेंगी एक दिन सब कवितायें पूरी ,
जीवन अनंत है आस है पूरी ।
इन्तजार लंबा है मगर, अनेकों जीवनकाल हैं।
तब तक, एक सर्वश्रेष्ठ कविता भी बन जायेगी।
सिर्फ़ तुम पर ही लिखी हैं सारी कवितायें मैंने,
एक दिन सब तुमको ही सुनानी हैं। 
© ® शलभ गुप्ता "राज"

Saturday, August 12, 2017

"फिर मिल ना सके ..."


बहारों के मौसम में भी फूल खिल ना सके ।
वह ऐसे बिछुड़े हमसे , फिर मिल ना सके।
हजारों ख्वाब थे, मगर कुछ ऐसे टूटे ,
ख्वाब आंखों में कभी , फिर आ ना सके ।
ख्वाहिशें डूब गयीं , आंसुओं के समुंदर में कहीं।
किनारे पर उनको कभी , फिर ला ना सके ।
वह ऐसे बिछुड़े हमसे , फिर मिल ना सके।
लिफाफों पर लिख कर नाम मेरा,
कोरा कागज़ वह भेजते रहे ।
आंसुओं से भीगे ख़त को , दिल से हम समझते रहे ।
सारे खतों के थे जवाब , मगर भेज ना सके ।
वह ऐसे बिछुड़े हमसे , फिर मिल ना सके।
यूं तो चमन में खिल रहे हैं , आज भी कई फूल मगर ,
खुशबू किसी में नहीं वैसी, जो सांसों में बस सके।
वह ऐसे बिछुड़े हमसे , फिर मिल ना सके।
@ शलभ गुप्ता "राज"

(कई वर्ष पूर्व लिखी हुई एक कविता)

Thursday, August 10, 2017

"कविता..."

कविता हर किसी को सुनाई नहीं जाती,
दिल की बात, सबसे  कही नहीं जाती।
कविता कहना कोई बड़ी बात नहीं है मगर,
कह देते हैं कविता हम तब,
जब दिल की बात लबों तक नहीं आती।
कविता, हर किसी पर लिखी नहीं जाती,
अधूरे रहते है शब्द सारे कविता के,
पंक्तियाँ जब तक अपनेपन का अहसास नहीं पातीं।
कविता लिखना कोई बड़ी बात नहीं है मगर,
लिख पाते हैं हम कविता तब,
जब तक वो निगाहें , 
प्रेरणा बनकर दिल में बस नहीं जाती।
कविता, हर किसी को समझ नहीं आती
क्योकिं, दिल से लिखी जाती है कविता;
दिमाग से लिखी नही जाती,
दिल वाले ही लिखते है,
दिल में रहने वालों पर कवितायें ,
यह दिल वालों की ऐसी बस्ती है,
दिल के सिवा और कहीं बसाई नहीं जाती।
@ शलभ गुप्ता "राज"
(कई वर्ष पूर्व लिखी हुई एक कविता )

Wednesday, August 9, 2017

"तुम मित्र मेरे..."

जब वक्त के दो राहे पर,
ठहर जाते हैं कदम मेरे,
आकर रास्ता दिखा जाते हो ।
ना जाने कहाँ से आ जाते हो ,
तुम मित्र मेरे !
हालातों के बिखरते हुए पलों में,
जब आंसुओं से भीगने लगते हैं नैन मेरे,
आकर मेरे लिए "कान्धा" बन जाते हो ।
ना जाने कहाँ से आ जाते हो ,
तुम मित्र मेरे !
जब कभी कुछ कहते - कहते
लड़खडाने लगते हैं होंठ मेरे,
आकर "नए शब्द" दे जाते हो।
ना जाने कहाँ से आ जाते हो ,
तुम मित्र मेरे !
उदासी से भरी ज़िन्दगी में,
कोई नहीं देता जब साथ मेरा,
मेरे संग होने का "आभास" दिला जाते हो।
ना जाने कहाँ से आ जाते हो ,
तुम मित्र मेरे !
एक ही मुलाकात ,
अब धरोहर है उम्र भर की ।
यूँ तो किस्मत ने दोबारा फिर मिलाया नहीं ,
दूर से ही मगर,
अपनेपन का अहसास दे जाते हो।
ना जाने कहाँ से आ जाते हो ,
तुम मित्र मेरे !

© ® शलभ गुप्ता 

"दिल की बातें..."

तुम्हें तो अब शायद,
याद  भी नहीं होगा।
गहरे पीले रंग का ,
तुम्हारा एक रूमाल ,
मेरे पास रह गया था।
उसी में बांधकर रखी  हैं,
तुम्हारे संग बीते हुए ,
लम्हों की सारी यादें।
डायरी के पन्नों पर,
लिखी हैं सारी बातें।
तुम्हें तो अब शायद ,
याद  भी नहीं होगा।
तुमने जो ग्रीटिंग कार्ड्स ,
मुझको वापस भेज दिए थे,
सब संभालकर रखें है मैंने।
क्योंकि, उन लिफाफों पर;
मेरा नाम जो लिखा है,
तुमने अपने हाथों से।  
बहुत सुन्दर लिखती हो,
बिलकुल अपनी तरह।
तुम्हें तो अब शायद ,
याद  भी नहीं होगा।
© ® शलभ गुप्ता
(अभी बहुत कुछ लिखना  बाकी है ,
शेष फिर कभी लिखेंगें दिल की बातें )


"आखिर क्यों.."


हज़ारों लोग मिले ,
मौज़ों की रवानी में , 
तुम ही बस याद रहे ,
ज़िन्दगी की कहानी में।
(तस्वीर:
यादों की एक डायरी से)
ऐसा तो होता है ,
मगर ;
ऐसा आखिर क्यों होता है ?
@ शलभ गुप्ता

Tuesday, July 25, 2017

"यादें और सावन.."

छा जाओ, बरस जाओ,
दिलों में, शहर में।
कभी यादें बनकर।
कभी सावन बनकर।
@ शलभ गुप्ता 

"मैंने देखा है अक्सर.."

हाईवे से गुज़रते हुए ,
सड़क के दोनों ओर,
हरे-भरे पेड़ों के बीच,
मैंने देखा है अक्सर,
कई पेड़ सूखे हुए।
@ शलभ गुप्ता 

Monday, July 17, 2017

"हमनें देखा है अक्सर,..."

प्रेम की डगर पर,
भीड़ भरे चौराहों पर,
हमनें देखा है अक्सर,
लोगों को रास्ता बदलते हुए।  
आजकल महफिलों में,
हमनें देखा है अक्सर,
प्लास्टिक की मुस्कान लिए,
दोस्तों को बातें करते हुए।  
बड़े-बड़े शहरों की,
ऊँची-ऊँची इमारतों में,
हमनें देखा है अक्सर,
बुज़ुर्गों को गुमसुम रहते हुए। 
@ शलभ गुप्ता "राज"


Friday, July 14, 2017

"नैना .."

बोझिल पलकें, नैना हैं भारी।
जाने कहाँ गयी नींदें हमारी।
@ शलभ गुप्ता 

Wednesday, July 12, 2017

"अजनबी सी.."

हज़ार गम हैं ज़िन्दगी में,
किसी से शिकायतें क्या करो ?
दुनिया लगे जब अजनबी सी,
खुद से बातें किया करो ।
@ शलभ गुप्ता "राज"

Monday, July 10, 2017

"ये बारिशें भी प्रेमिका की तरह हैं.."

A.C. कमरों में बैठकर,
T.V. पर बारिशों का हाल देखकर,
शहर में हुए जलभराव की, 
अख़बार में छपी तस्वीरें देखकर,
कहाँ भीग पाते हैं हम।  
साल भर बारिशों का इंतज़ार ,
करते हैं.. और फिर ; 
बारिशों में भीगने से डरते हैं।  
छाता संग लेकर चलते हैं।  
हर रोज भीगना ज़रूरी नहीं,
कभी-कभी तो भीग ही सकते हैं।  
ये बारिशें भी प्रेमिका की तरह हैं,
हर रोज मिलने नहीं आती हैं।   
इसीलिए जब भी बारिशें आयें ,
जी भरकर भीगना।  
मोबाइल, घडी वगैरह ;
सब घर पर रख आना ।  
आना तो बस भीगने आना।  
@ शलभ गुप्ता "राज"

Friday, July 7, 2017

"घर के दरवाजे.."

घर की दीवारों को,
बारिशों में भीगता देखकर,
मेरे घर के दरवाजे,
आजकल बहुत उदास हैं।
@ शलभ गुप्ता "राज"

Thursday, July 6, 2017

"मैं ग्रीष्म हूँ - 2"

(श्रीकांत पुराणिक द्वारा निर्देशित नाटक
"ग्रीष्म" के लिये मेरी एक कविता )
=======================
मैं ग्रीष्म हूँ ,
दिल की दूरियाँ मिटाने आया हूँ।
इस अजनबी शहर को,
अपना बनाने आया हूँ।
हालातों की तेज तपन में,
बारिशों की खुशबू लाया हूँ।
प्रेम के गीत सुनाने आया हूँ।
रंगमंच है ये ज़िन्दगी,
नाटक नये दिखाने आया हूँ।
@ शलभ गुप्ता "राज"
पृथा थिएटर , मुंबई
=======================

Tuesday, July 4, 2017

"मैं ग्रीष्म हूँ .."

मैं ग्रीष्म हूँ ,
ज़रा देर से आया हूँ। 
हालातों की तेज तपन में,
बारिशों की खुशबू  लाया हूँ। 
कंकरीट के इस शहर को,
अपना बनाने आया हूँ। 
कुछ गीत नये लिखने आया हूँ। 
कुछ कवितायेँ सुनाने आया हूँ।
मैं ग्रीष्म हूँ ,
ज़रा देर से आया हूँ। 
@ शलभ गुप्ता "राज"
पृथा थिएटर , मुंबई 
******************************************
(श्रीकांत पुराणिक द्वारा निर्देशित नाटक 
"ग्रीष्म"  के लिये लिखी हुई कुछ पंक्तियाँ )
******************************************

"शलभ..."

"शलभ" नाम है मेरा,
बड़ी दूर से आया हूँ।
हालातों की तेज तपन में,
चन्दन की खुशबू  लाया हूँ।
कंकरीट के इस शहर को,
अपना बनाने आया हूँ।
कुछ गीत नये लिखने आया हूँ।
कुछ कवितायेँ सुनने आया हूँ।
@ शलभ गुप्ता "राज"

Monday, July 3, 2017

"बारिश.."

थोड़ी देर के लिए ही सही,
बारिश बन कर आ जाओ,
मेरे आँगन में।
बरस जाओ,
दिल के हर कोनों में।
महक जाओ,
घर के सारे बंद कमरों में।
@ शलभ गुप्ता "राज"
पृथा थिएटर , मुंबई 
******************************************
(श्रीकांत पुराणिक द्वारा निर्देशित नाटक 
"सावन"  के लिये लिखी हुई कुछ पंक्तियाँ )
******************************************

Wednesday, June 28, 2017

"मेरे शहर में.."

थोड़ा ही सही , शगुन तो हुआ;
मेरे शहर में , आज बारिशों का।


Sunday, June 25, 2017

"चाँद" मेरे..

आज देर से आयेगा,"चाँद" आसमान में,
"चाँद" मेरे, तुम ही जल्दी घर आ जाना !!

@ शलभ गुप्ता 

"चाँद.."

कल कह दिया था चाँद ने,
थोड़ी देर से आऊंगा आज !!

@ Shalabh Gupta

Saturday, June 24, 2017

"अजनबी के नाम.."

चर्चगेट से आती हुई,
आखिरी लोकल ट्रेन  की तरह,
खाली-खाली सी शाम हो गयी।
शोर मचातीं आतीं लहरें ,
पत्थरों से टकराकर,
गुमनाम हो गयीं।
घर के एक कोने में रखी,
रंग-बिरंगी छतरियाँ भी ;
बारिशों के ना आने से,
परेशान हो गयीं।
मिलना ना होगा जिनसे कभी,
ज़िन्दगी "शलभ" की ,
उसी अजनबी के नाम हो गयी।
@ शलभ गुप्ता "राज"

Thursday, June 22, 2017

"सौगात.."

आँसू नहीं अनमोल  मोती हैं यह, 
अपनों की दी हुई सौगात है यह।  

"बरसात.."

जब भी खुद से मुलाकात हुई ,
आंसुओं की खूब बरसात हुई। 

"तन्हाई .."

तन्हाई में भी अकेले कहाँ हम,
यादों का आंसुओं संग साथ है।  

"घुटन.."

"आँसू" हो या "बारिशें" ,
बरस जाएँ तो ही अच्छा है ,
वरना  घुटन बहुत हो जाती है,
दिल में हो या फिर मौसम में. 
 @ शलभ गुप्ता

Tuesday, June 20, 2017

"लिखना है कुछ ख़ास सा..."

डायरी के कुछ पन्ने भरे हैं।
कुछ पन्नों के कोने मुड़े हैं,
और बहुत से अभी कोरे हैं।
लिखना है  कुछ ख़ास सा।
पहले प्यार के एहसास सा।
अमलतास के फूल ;
मुंबई की बारिशें,
घर लौटते पंछी ,
और ईद के चाँद सा।
लिखना है कुछ ख़ास सा।
@ शलभ गुप्ता 

Thursday, June 15, 2017

"चिठ्ठी..."

घर से चिठ्ठी आयी है।
हिचकियाँ संग लायी है।
भीगे कागज में लिपटी हुई,
अपनों की याद आयी है।
@ शलभ गुप्ता 

Wednesday, June 14, 2017

"मुंबई की बारिशें.."

मुंबई की बारिशें,
कर रहीं मेरा इंतज़ार।
जल्द ही आयेगें हम,
भीगने  फिर एक  बार।  

Monday, June 12, 2017

"शिकायत.."

जल्दी ही आपसे मुलाकात होगी,
दूर ये आपकी शिकायत होगी।


"मौसम..."

यादों का भी एक मौसम होना चाहिये ,
दिल को भी तो  थोड़ा आराम चाहिये।  

Tuesday, June 6, 2017

जन्मदिन की शुभकामनायें - 6 जून 2017

ज़िन्दगी की तेज़ तपन में,
अपनेपन की छाँव मिले।
उम्र के हर मोड़ पर,
ख़ुशियाँ बेमिसाल मिलें।
तितलियों को उड़ने के लिये,
नये- नये आसमान मिलें।
सुख और समृद्धि हमेशा,
आपके घर-आँगन में मिले।
मिलेंगे शायद, फिर किसी दिन;
संग-संग  हैं यादों के काफिले।
गीत - कविता लिखते रहें हम,
महकते रहें बातों  के सिलसिले।
(शलभ गुप्ता "राज")


Monday, June 5, 2017

"तेज़ धूप.."

ज़िन्दगी  की तेज़ धूप ,
तपती रेत पर नंगे पैर,
और ये मीलों का सफर,
बस चलते जाना है।
(शलभ गुप्ता )  

Wednesday, April 26, 2017

"जुगनू.."

यादों की गठरी लिये,
यह लम्बा सफर,
रात के मुसाफिर,
जुगनू हैं हम,
आंसू बनकर;
आँखों में झिलमिलायेगें, 
तुमको बहुत याद आयेंगें।  
( शलभ गुप्ता )

Saturday, April 15, 2017

"किताब.."


मेरे दिल ने भी चाहा था कई बार,
अपनी कविताओं को एक नाम दूँ मैं।
उदास शब्दों को एक मुस्कराहट दूँ मैं।
तुम आये ज़िन्दगी में बनकर प्यार ,
तुम्हें ही पढ़ा, तुम्हें ही लिखा मैंने ,
हरेक पन्ने पर कई-कई बार।  
वक्त की आंधियां चली कुछ इस तरह,
"शब्द" सारे, ना जाने कहाँ खो गये।
मेरे हाथों में बस कोरे पन्ने ही रह गये।
हम, अपनी किताब लिखने से रह गये।
(शलभ गुप्ता "राज")

Wednesday, April 12, 2017

"दास्ताँ.."
















समुन्दर किनारे बैठकर , लहरों से बातें की बहुत ।
सांझ ढले अपने घर जाता सूरज, लौटते पंछी याद आये बहुत ।
बातें थी कुछ ख़ास दिल में ही रहीं, कहनी थी जो उनसे बहुत ।
खुद से करते रहे हम बातें, कभी रोये कभी मुस्कराये बहुत ।
कालेज के दिन, कैंटीन और "दोस्त" याद आये बहुत ।
दिल के बागवां से, यादों के फूल समेट लाये बहुत ।
आज भी आती है , उन फूलों से खुशबू बहुत ।
तितलियाँ, फूल और यादें , मेरे जीने के लिए हैं बहुत ।
और क्या कहें अब जाने दो , दास्ताँ यह लम्बी है बहुत ।

(शलभ गुप्ता "राज")

Saturday, April 8, 2017

"बेटी.."

[१]
"बेटी" सिर्फ एक शब्द नहीं,
खुशियों का पावन नाम है ।
उससे ही है पूजा-आरती,
वह घर तीरथ-धाम है ।
[२]
तुलसी का पौधा ज़रूरी नहीं,
जहाँ बेटी का जन्म हो जाता है ।
जिस घर में होती है "बेटी",
वह घर मंदिर हो जाता है । 

(शलभ गुप्ता)

Thursday, March 23, 2017

"अपने दिल की भी सुना करो ..."

कभी-कभी अपने दिल की भी सुना करो ।
मन की तितलियों को उड़ने दिया करो ।
ये माना काम में बहुत मसरूफ हो मगर,
कभी-कभी कुछ लम्हे खुद को भी दिया करो ।
बारिशों के मौसम में भी भीगा करो।
उदास ज़िन्दगी में इन्द्रधनुषी रंग भरा करो ।
कभी-कभी खुल कर भी हँसा करो ।
तितलियों को किताबों में मत रखा करो।
उनके संग-संग आसमां में उड़ा करो।
कभी-कभी अपने दिल की भी सुना करो।

(कुछ वर्ष पूर्व लिखी हुई एक कविता )
-  शलभ गुप्ता "राज"

Friday, March 10, 2017

"रंग.."

मेरी ज़िन्दगी के रंग,
इंद्रधनुषी नहीं तो क्या,
मटमैले तो हैं।  

Wednesday, March 8, 2017

"Banganga Tank.."

Banganga Tank is an ancient water tank which is part of the Walkeshwar 
Temple Complex in Malabar Hill area of Mumbai in India. 
I love this place very much, I wrote many poems here. 

Friday, March 3, 2017

"नये सफर.."

यादों के सहारे कब तक जिया जायेगा ,
चल उठ, अब फिर से जिया जायेगा।
कल की गठरी को मन से उतार,
अब नये सफर पर चला जायेगा।
तमाम उम्र झुलसती रही ज़िन्दगी,
अब के बारिशों में खूब भीगा जायेगा।
भीड़ में भी तन्हा ही चलते रहे "शलभ",
अब किसी को हमराह बनाया जायेगा।
© Shalabh Gupta
11 April 2016

Monday, February 27, 2017

"अधूरे गीत.."

कई गीत आज भी अधूरे हैं,
डायरी के कई पन्ने कोरे हैं,
समझ ना पाए शब्दों को तुम,
गीत वो पूरे होकर भी अधूरे हैं।


"नये इन्द्रधनुष.."

आशाओं के नये इन्द्रधनुष बने,
आप सबकी दुआ रंग लायी है ,
साज के टूटे तारों को जोड़कर ,
फिर धुन एक नयी सजायी है .

Thursday, February 23, 2017

"ठहरी हुई चाँदनी..."

धीरे-धीरे ही सही,
फिर से चलने लगी है.
तेरा शुक्रिया "ऐ ज़िन्दगी",
जैसे घर के आँगन में,
मुंडेर पर ठहरी हुई चाँदनी,
रौशनी बिखेरने लगी है।
(शलभ गुप्ता "राज")


Saturday, February 18, 2017

"एक कविता.."


बहुत दिन हुए,
तुमसे मिले हुए ,
दिल की बातें किये हुए .
तुम पर,
एक कविता लिखे हुए ।

(शलभ गुप्ता "राज")

Monday, January 2, 2017

"नया साल.."

पुरानी दीवारों को नया कैलेंडर मुबारक हो,
आप सभी को नया साल मुबारक हो।


"मंज़िल.."

वह  रास्ते  ही क्या  जिसमे मोड़ ना हो,
वह मंज़िल  ही क्या जो दूर ना हो।