बचपन के सुनहरे लम्हों को जी लो भरपूर,
बड़े होकर मासूम मुस्कराहटें हो जाती है बहुत दूर ।
काश कभी ऐसा हो जाये, सब कुछ देकर मुझे,
बचपन का एक दिन ही वापस मिल जाये ।
I am Shalabh Gupta from India. Poem writing is my passion. I think, these poems are few pages of my autobiography. My poems are my best friends.
Tuesday, November 15, 2011
Monday, November 14, 2011
"सच, बचपन के दिनों का क्या कहना ..."

माँ की गोद और पापा के कंधो पर झूलना ।
दादी से परियों की कहानियाँ सुनना ।
खिलोनों को हाथों में थामे ही मीठे सपनों में खो जाना ।
सच, बचपन के दिनों का क्या कहना ।
पेंसिल से दीवारों पर चाँद-तारे बनाना ।
स्कूल ना जाने के कई बहाने बनाना ।
कभी कॉपी और कभी किताबों का खो जाना ।
माँ का डांटना भी तब, लोरी सा लगना ।
सच, बचपन के दिनों का क्या कहना ।
रसोई में जाकर चुप-चुप कर मिठाई खाना ।
और उस दिन जब चूहे महाराज का,
मेरे पैरों पर से गुज़र जाना ।
घबराहट में सब लड्डुओं का फर्श पर बिखर जाना ।
माँ का डांटना भी तब, लोरी सा लगना ।
सच, बचपन के दिनों का क्या कहना ।
जब भी याद आते हैं बचपन के दिन,
बहुत याद आता है मुझे बार-बार,
मेरा अधूरा होम-वर्क और टूटा खिलौना ।
दादी से परियों की कहानियाँ सुनना ।
खिलोनों को हाथों में थामे ही मीठे सपनों में खो जाना ।
सच, बचपन के दिनों का क्या कहना ।
पेंसिल से दीवारों पर चाँद-तारे बनाना ।
स्कूल ना जाने के कई बहाने बनाना ।
कभी कॉपी और कभी किताबों का खो जाना ।
माँ का डांटना भी तब, लोरी सा लगना ।
सच, बचपन के दिनों का क्या कहना ।
रसोई में जाकर चुप-चुप कर मिठाई खाना ।
और उस दिन जब चूहे महाराज का,
मेरे पैरों पर से गुज़र जाना ।
घबराहट में सब लड्डुओं का फर्श पर बिखर जाना ।
माँ का डांटना भी तब, लोरी सा लगना ।
सच, बचपन के दिनों का क्या कहना ।
जब भी याद आते हैं बचपन के दिन,
बहुत याद आता है मुझे बार-बार,
मेरा अधूरा होम-वर्क और टूटा खिलौना ।
Subscribe to:
Posts (Atom)