Wednesday, August 12, 2009

"अपने चित्रों में रंग भर के तो देखो..."



अपने चित्रों में रंग भर के तो देखो,
आपकी ज़िन्दगी में भी रंग आ जायेंगे ।
सपने जो देखें हैं आपने,
एक दिन वह सब सच हो जायेंगे।
स्वर्णिम रथ पर होकर सवार ,
एक दिन आयेगा सपनों का राजकुमार,
ले जायेगा आपको सात समंदर पार,
सब देखते रह जायेंगे ।
अपने चित्रों में रंग भर के तो देखो,
आपकी ज़िन्दगी में भी रंग आ जायेंगे ।
ये माना , कभी-कभी बिना रंगों के चित्र भी
दिल को बहुत लुभाते हैं।
बिना कहे ही दिल की सारी बात,
यह चित्र कह जाते हैं।
कोरे कागज़ पर पेंसिल से बनी ये रेखायें,
कुछ चित्र बनाती जाती हैं।
जो कुछ कह नहीं पाते हम,
वो बातें सब बताती हैं।
अपने चित्रों में रंग भर के तो देखो,
आपकी ज़िन्दगी में भी रंग आ जायेंगे ।
सतरंगी रंगों से चित्र सारे रंग जाये ,
"राज" की है ये दुआ,
सपने आपके सब सच हो जायें ।
इन्द्रधनुष से एक रंग लेकर देखो तो,
आपकी ज़िन्दगी में भी रंग आ जायेगें।
हमको समझो अपना , तो उसका पता बताओ
संदेशा आपका हम पहुचायेगें।
हो सका अगर मुमकिन,
तो उसको साथ लेकर आयेगें।
अपने चित्रों में रंग भर के तो देखो,
आपकी ज़िन्दगी में भी रंग आ जायेंगे ।

No comments:

Post a Comment