तुम भीगना इस बार बारिशों में,
मुझे नहीं भीगना है।
मुझे तो ढेर सारे पौधे लगाने हैं ,
इन बारिशों के मौसम में।
रंग-बिरंगे गमलों में ,
सफ़ेद फूलों के पौधे।
जो तुम्हे बहुत पसंद थे।
यूँ तो कोई खुशबू नहीं थी उनमें,
मगर तुम्हारे छूने से महक जाते थे।
आ जाना फिर एक बार,
फूलों को छूने के लिए ,
आँगन को महकाने के लिए।
@ शलभ गुप्ता
मुझे नहीं भीगना है।
मुझे तो ढेर सारे पौधे लगाने हैं ,
इन बारिशों के मौसम में।
रंग-बिरंगे गमलों में ,
सफ़ेद फूलों के पौधे।
जो तुम्हे बहुत पसंद थे।
यूँ तो कोई खुशबू नहीं थी उनमें,
मगर तुम्हारे छूने से महक जाते थे।
आ जाना फिर एक बार,
फूलों को छूने के लिए ,
आँगन को महकाने के लिए।
@ शलभ गुप्ता
No comments:
Post a Comment