I am Shalabh Gupta from India. Poem writing is my passion. I think, these poems are few pages of my autobiography. My poems are my best friends.
Saturday, July 14, 2018
"शानू" हमारे घर की शान है...
आशाओं की नित नयी उड़ान है। "शानू" हमारे घर की शान है। प्रतिकूल हवाओं में भी उसका, जीवन-दीप प्रकाशमान है। उसके होठों पर रहती सदा, एक प्यारी सी मुस्कान है। एक दिन करेगा अपना नाम रोशन, माँ सरस्वती का मिला उसे वरदान है। 16 जुलाई है सोलहवां जन्मदिन, आप सबका आशीर्वाद उसके साथ है। @ शलभ गुप्ता
No comments:
Post a Comment