
"दूर रह कर भी दूर नहीं हूँ ।
क्या हुआ जो करीब नहीं हूँ ।
दूर से ही सुन रहा हूँ ,
आपके दिल की धडकनें.....
खामोश रहता हूँ मगर,
हालातों से अन्जान नहीं हूँ ।
सब ठीक होगा एक दिन ,
बस थोडा इंतज़ार करना ,
तूफानों से जो हार जाये,
मैं वो इंसान नहीं हूँ । "
I am Shalabh Gupta from India. Poem writing is my passion. I think, these poems are few pages of my autobiography. My poems are my best friends.