Friday, June 19, 2009

"अपने शहर की तेज़ धूप में भी, ठंडक सी लगती है"

अपने शहर और घर आकर जो मैंने महसूस किया है, वह अहसास दो-दो पंक्तियों के माध्यम से लिखने की कोशिश करता हूँ।

[1] परदेस की चांदनी में, अब तो तपन सी लगती है।
अपने शहर की तेज़ धूप में भी, ठंडक सी लगती है।

[२] बोझिल पलकें कह रहीं हैं , उनकी कहानी सारी।
आखों ही आखों में गुजारी हैं, रातों की नीदें सारी।

No comments:

Post a Comment