अक्सर मैं यह महसूस करता हूँ, कि मेरी कवितायेँ ही मेरी सबसे प्यारी "दोस्त" हैं........
मेरे जीवन के हर खुशनुमा और ग़मगीन पलों में , हमेशा मेरे साथ रहती हैं....
-------------------------------------------------------------------
"जब भी कभी तन्हा महसूस करता हूँ मैं,
अपनी कविताओं से , खूब बातें करता हूँ मैं ।
बातों में, फिर तेरा ज़िक्र करता हूँ मैं .
ज़िक्र तेरा आते ही , मेरी कविताओ के
खामोश शब्द बोलने लगते हैं ,
फिर घंटों मुझसे , तेरी बातें करते हैं
मेरी कविताओं के शब्द तुमने ही तो रचे है
तुम्हारी ही तरह “शब्द” भावुक है ....
बातें मुझसे करते है , और नैनों से बरसते रहते है
जब भी कभी तन्हा , महसूस करता हूँ मैं
अपनी कविताओं से बातें करता हूँ मैं ।
अर्ध -विराम सहारा देतें है शब्दों को ,
मात्राएँ , शब्दों के सर पर हाथ रखती हैं ।
हिचकियाँ लेते शब्दों को पंक्तियाँ दिलासा देतीं है ।
फिर सिसकियाँ लेते हुए शब्दों को ,
मै सीने से लगाकर , बाहों में भर लेता हूँ,
शब्द मुझमे समां जाते है , मुझको रुला जाते है ।"
बहुत कोमल से एहसासों को शब्द दिए हैं ...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर एहसास |
ReplyDeletebas yeh ahsaas hi mere sath hain.....
ReplyDeleteबातों में, फिर तेरा ज़िक्र करता हूँ मैं .
ReplyDeleteज़िक्र तेरा आते ही , मेरी कविताओ के
खामोश शब्द बोलने लगते हैं ...
बहुत खूब .. सच है वो हैं तो कविताएँ हैं .... शब्द हैं ... बोलते हुवे ...