"मत सुनो आज कोई कविता मुझसे, सिर्फ़ ख़ुद से ही बांतें करने दो
क्यों सुनाता हूँ मै कविता तुम्हें, ख़ुद से आज पूछने दो
कभी- कभी लगता है, प्रश्नों की किताब है ज़िन्दगी
जिंदगी के सारे प्रश्नों को आज मुझसे हल करने दो,
ना जाने कैसी यह किताब है जिंदगी की ?
सारे प्रश्न हल भी ना हो पाते है, कुछ नए प्रश्न हर बार जुड़ जाते हैं
कहाँ से आते है यह प्रश्न , किस्सा सारा आज मुझे समझने दो
मत सुनो आज कोई कविता मुझसे, सिर्फ़ ख़ुद से ही बांतें करने दो
यहाँ छोटे प्रश्नों के उत्तर भी , पूरे विस्तार से लिखने होते हैं
खाली स्थान वाले प्रश्नों मै भी , सही शब्द ही भरने होते हैं
यूँ तो आने वाले नए प्रश्नों के भी सारे उत्तर हैं मेरे पास
मगर पहले , अधूरे प्रश्नों को आज मुझे हल करने दो
मत सुनो आज कोई कविता मुझसे, सिर्फ़ ख़ुद से ही बांतें करने दो ।"
क्यों सुनाता हूँ मै कविता तुम्हें, ख़ुद से आज पूछने दो
कभी- कभी लगता है, प्रश्नों की किताब है ज़िन्दगी
जिंदगी के सारे प्रश्नों को आज मुझसे हल करने दो,
ना जाने कैसी यह किताब है जिंदगी की ?
सारे प्रश्न हल भी ना हो पाते है, कुछ नए प्रश्न हर बार जुड़ जाते हैं
कहाँ से आते है यह प्रश्न , किस्सा सारा आज मुझे समझने दो
मत सुनो आज कोई कविता मुझसे, सिर्फ़ ख़ुद से ही बांतें करने दो
यहाँ छोटे प्रश्नों के उत्तर भी , पूरे विस्तार से लिखने होते हैं
खाली स्थान वाले प्रश्नों मै भी , सही शब्द ही भरने होते हैं
यूँ तो आने वाले नए प्रश्नों के भी सारे उत्तर हैं मेरे पास
मगर पहले , अधूरे प्रश्नों को आज मुझे हल करने दो
मत सुनो आज कोई कविता मुझसे, सिर्फ़ ख़ुद से ही बांतें करने दो ।"
आपकी ( खुले मन से सबसे मिलना चाहिए ) चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर मंगलवार १.०६.२०१० के लिए ली गयी है ..
ReplyDeletehttp://charchamanch.blogspot.com/
aapka hraday se aabhar ...... meri kavita ko aapne ek manch pradaan kiya hai.....
ReplyDelete