बातों बातों में ये क्या कह गए तुम, जो तुमको कहना ना था
क्यों आने का वादा किया तुमने, जब तुमको आना ना था ।
जिंदगी के सफर में मिले थे हम अजनबी बनकर,
तुम्ही हो मेरी मंजिल, यह अहसास हुआ था तुमसे मिलकर ।
क्यों पकड़ा था हाथ मेरा, जब साथ निभाना ना था ।
बातों बातों में ये क्या कह गए तुम, जो तुमको कहना ना था ।
तुम्हारी भोली-भाली बातों में आकर,
तूफानों में ज़िन्दगी की कश्ती उतार दी मैंने।
क्यों आए किनारे तक तुम साथ हमारे, जब उस पार तुम्हे जाना ना था ।
बातों बातों में ये क्या कह गए तुम, जो तुमको कहना ना था ।
पीला रंग कनेर का, गुलाबी रंग गुलाब का ।
आसमानी रंग अहसास का, लाल रंग प्यार का ।
क्यों घोले थे सारे रंग तुमने , जब ज़िन्दगी को सतरंगी बनाना ना था ।
बातों बातों में ये क्या कह गए तुम, जो तुमको कहना ना था ।